आरती का समय

बाबा श्री कमला पंडित ब्रम्ह स्थान के आरती का दृश्य देखने व सुनने से ही मात्र श्रध्दालु मंत्र मुग्ध हो जाते हैं . बाबा की आरती पूरे वर्ष के प्रत्येक दिन यहाँ की आरती का अपना अलग ही महत्त्व है जैसे वेदों के अनुसार प्रत्येक शुभ कार्य में सबसे पहले भगवन श्री गणेश जी के पूजा का विधान है उसी प्रकार यहाँ भी भगवान् श्री गणेश जी के आरती से ही बाबा कमला पंडित ब्रम्ह के दरबार में आरती का शुभारम्भ होता है ------ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कोई भी व्यक्ति मंत्र तथा पूजा की विधि नही जानता है परन्तु यदि वह आरती करता या सुनता है तो ईश्वर उसकी पूजा को पूर्ण रूप से स्वीकार करते है.