बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर जाने का रास्ता कैसा है?
बाबा कमला पंडित जी महाराज के मंदिर जाने का रास्ता बहुत ही साधारण वा समतल है आप मैप के सहारे आसानी से आ सकते हैं सिर्फ 500 मीटर ही रास्ता ऐसा है जिसपे थोड़ी असुविधा महसूस होगा, बाबा के मंदिर तक सभी गाड़ियां आसानी से आ जाती हैं |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के किस होटल में पार्किंग की सुविधा है?
वैसे तो बाबा के दरबार मे पार्किंग की सुविधा है फिर भी यदि आप कही और रूम लेना चाहते तो बुक करते समय आप स्पष्ट रूप से पता कर लें की पार्किंग की सुविधा है या नहीं |
मंदिर के पास कोई जगह है जहां पर बैठकर पूजा कर सके ?
बाबा ब्रम्ह देव के मंदिर के लगभग चारो ओर पूजा पाठ करने का स्थल है लेकिन आप ऐसी जगह चुने जहाँ किसी को कोई दिक्कत परेशानी न हो |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव मंदिर के आसपास और कौन से दर्शनीय कार्यालय है ?
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव मंदिर के आस पास कई दार्शनिक कार्यालय हैं जैसे माता मंदिर, शिव मंदिर, बाबा चन्द्रिका देव का कार्यालय है और 500 मीटर के दूरी पे ही बाबा कमला पंडित जी महाराज के बहुत करीबी मित्र मखदूम अशरफ का मज़ार है |
क्या मंदिर में दर्शन के लिए कोई ड्रेस कोड है या कोई विशिष्ट प्रकार के कपड़े पहन कर के ही मंदिर में जा सकते हैं, जैसा कि कई दक्षिण भारतीय मंदिरों में होता है?
नहीं, बाबा ब्रम्ह देव के मंदिर पे कोई विशेष ड्रेस कोड नहीं है है लेकिन स्वच्छ और साफ सुथरे कपडे पहन कर मंदिर में प्रवेश करें और सर पे रुमाल या गमछे का प्रयोग अवश्य करें |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर में दर्शन का समय क्या है ?
बाबा कमला पंडित जी ब्रम्ह देव का दर्शन आप सुबह से लेकर शाम आरती तक कर सकते हैं सिर्फ दोपहर में 2 घंटे के liye बंद रहता है 12 से 2 बजे तक मंदिर का दरवाजा बंद रहता है |
क्या मंदिर किन्ही विशिष्ट दिनों में बंद होता है कि नहीं ?
मंदिर वर्ष के प्रत्येक दिन खुला ही रहता है किसी भी त्यौहार या किसी विशेष समय में भी खुला ही रहता है |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव जी का मंदिर कहां पर स्थित है?
बाबा कमला पंडित देव कार्यालय उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले से लगभग 26 किलोमीटर दूर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित है |
यदि हम ट्रेन से आना चाहते हैं तो बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर दर्शन के लिए किस स्टेशन पर उतरना पड़ता है?, बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर से निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है?
बाबा कमला पंडित जी महाराज के दर्शन के लिए अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है यहाँ से बस की सवारी करनी पडती है बसखारी के लिए वहाँ से टैम्पू या इ रिक्सा से पहुंचेंगे मंदिर तक..... | अकबरपुर रेलवे स्टेशन सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हैं |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर में स्नान की क्या व्यवस्था है क्या वहां पर महिलाएं भी स्नान कर सकती हैं और उनके कपड़े बदलने के लिए भी कोई व्यवस्था है ?
बाबा कमला पंडित जी महाराज के दरबार में स्नान की व्यवस्था है लेकिन यदि आप यहाँ रूम लेते हैं तो ज्यादा बेहतर रहता है |
मंदिर में आरती का क्या समय है?
मंदिर में आरती का समय बदलता रहता है मौसम के हिसाब से जैसे - गर्मी में 8 बजे से शुरू होता है और ठंड के मौसम में 7 बजे से शुरू होता है |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर में कार से या टैक्सी से कितनी दूर तक जा सकते हैं?
मंदिर के पास तक कार या टैक्सी या इ रिक्शा एवं हर फोर व्हीलर आसानी से पंहुचा जा सकता है |
क्या एक ही दिन में बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिरमंदिर में दर्शन करके आ सकते हैं?
हाँ आ सकते हैं आसानी से.. क्यो की सिर्फ जब कोई त्यौहार रहता है तो भीड़ अधिक रहता है सामान्य दिनों में आसानी से दर्शन किया जा सकता है |
मंदिर के आसपास अपना सामान रखने की क्या व्यवस्था है?
मंदिर के आस पास कोई विशेष व्यवस्था नहीं अपने सामान की सुरक्षा खुद करें |
बाबा पंडित कमला ब्रम्ह देव के मंदिर में बहुत ज्यादा भीड़ होती है?
हा भीड़ होती है सिर्फ ठंड के मौसम में कम भीड़ रहती है |
बाबा श्री पंडित कमला ब्रम्ह देव जी का दर्शन में लगभग कितना समय लगता है ?
बाबा श्री कमला पंडित ब्रम्ह देव के दर्शन में ज्यादा समय नहीं लगता 20 से 30 मिनट में दर्शन हो जाता है लेकिन जब कोई विशेष पर्व या मेले का समय होता है तो लगभग 1 घंटा लग जाता है |
बाबा कमला पंडित ब्रम्ह देव जी के मंदिर का परिक्रमा कितना लगाएं?
बाबा श्री पंडित कमला ब्रम्ह देव जी के मंदिर में हर मंदिरों के अनुसार यहाँ भी 11, 21, 51, 101, 121, 151 बार परिक्रमा लगाया जाता है |
बाबा कमला पंडित ब्रम्ह देव जी के मंदिर में हवन कराने का क्या प्रावधान है?
बाबा श्री ब्रम्ह देव जी के मंदिर में प्रत्येक दिन हवन होता है सुबह के समय जो की बाबा ब्रम्ह देव के पुजारी जी के हाथों से ही सम्पन्न होता है |
हवन कराने के लिए कब आयें और कैसे आयें?
बाबा ब्रम्ह देव जी के नाम से हवन कराने के लिए सुबह 8 बजे आये और खाली पेट ही रहे जब तक हवन कार्य ख़त्म न हो जाये |
हवन कराने का सामग्री मंदिर पे मिल जायेगा या लाना पड़ता है खुद से ?
बाबा श्री कमला पंडित जी ब्रम्ह देव के मंदिर में हवन सामाग्री मिल जाता है आप नहीं लाएंगे तो भी चलेगा |
बाबा कमला पंडित ब्रम्ह देव जी के मंदिर में क्या क्या सामान चढ़ाया जाता?
बाबा श्री पंडित कमला जी महाराज को सम्पर्पित करने की वस्तु कई हैं, जैसे - मुख्य प्रसाद है लड्डू, घी, चादर, खड़ाऊं, लंगोट, जनेऊ, इत्र, धोती, साफा इत्यादि 11 रूपये से लेकर 500 तक का चढ़ावा आप हर समय चढ़ा सकते हैं |